Home न्यूज हापुड़ में एकतरफ प्यार में पागल प्रेमी ने दूल्हे को पत्र लिख...

हापुड़ में एकतरफ प्यार में पागल प्रेमी ने दूल्हे को पत्र लिख दे डाली धमकी, लेटर हो रहा वायरल

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यूपी के हापुड़ में एक युवक एकतरफा प्यार में इस कदर अंधा हो गया कि उसने युवती के होने वाले दूल्हे को पत्र लिखकर धमकी दे डाली। उसने युवती के होने वाले दूल्हे से बारात नहीं लाने की चेतावनी दी। इस सिरफिरे का पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरफिरे ने दूल्हे के घर के बाहर इस पत्र को लगा दिया। अब दूल्हे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामला सिंभावली इलाके के फरीदपुर गांव का है, जहां एक धमकी भरा पत्र दीवार पर चिपका पाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पत्र लिखने वाला शख्स दबंग है जिससे परिवार को खतरा पैदा हो गया है।

दूल्हे के घर के बाहर लगाए पोस्टर में सिरफिरे ने कहा है- कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात को श्मशान बना दूंगा। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने बारातियों को भी धमकी दी है। उसने कहा है कि जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो… वही बारात में आए। आरोपी ने आगे लिखा है- अभी तो यह हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी। – यार डिफॉल्टर

पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोंटी सिंह की बारात गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 18 फरवरी को जानी है। लेकिन बारात जाने से पहले ही एक सिरफिरे ने दूल्हे के गांव पहुंच कर धमकी भरे पर्च चिपका दिए। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरी तरह दूल्हे और उसके परिवार के साथ है।

Previous articleआसाराम को यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास, गांधीनगर सत्र न्यायालय ने सुनाई सजा
Next articleएसएनएस कॉलेज के व्यावसायिक व दैनिक वेतनभोगियों कर्मियों के संघ का गठन