Home न्यूज बिहार विधानसभा में अचानक इस विधायक ने छेड़ दी मोतिहारी एसपी स्वर्ण...

बिहार विधानसभा में अचानक इस विधायक ने छेड़ दी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की चर्चा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन अचानक विधान सभा में अपनी कार्यशैली को लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात चर्चा में आ गये। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई. इस दौरान सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार हंगामा हुआ. सत्र के दौरान मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात की चर्चा शुरू हो गई. वे सदन में छा गए. बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल विपक्ष को घेरते हुए जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सदन में मोतिहारी के एसपी की तारीफ कर दी.

पवन जायसवाल ने कहा कि इनके (आरजेडी) समय जंगलराज था. सीएम हाउस में अपराधी बैठते थे. अपहरणकर्ता को संरक्षण मिलता था. सुशासन की सरकार में अपराधियों की कोई जगह नहीं है. जाइए मोतिहारी में स्वर्ण प्रभात एसपी हैं. एक दिन में 200-200 घर की कुर्की जब्ती होती है. बता दें कि स्वर्ण प्रभात 2017 बैच, बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं.

पवन जायसवाल ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपके समय में अपराधी मुख्यमंत्री के बगल में बैठते थे. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि जंगलराज वाली सरकार ने अंतिम बजट 23 हजार 885 करोड़ का प्रस्तुत किया था. उस समय शिक्षा पर 1311 करोड़ का बजट था. इनकी शिक्षा में पहचान भूमिहीन विद्यालय, भवनहीन विद्यालय, चरवाहा विद्यालय से है. आज हमारी एनडीए की पहचान सुंदर भवनों से है. अनुमंडल स्तर पर डिग्री कॉलेज खोल दिए गए. अब प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोलने की हमारी सरकार ने घोषणा की है.

बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि इनके (आरजेडी) समय में लोग सरकारी अस्पताल में जाने से डरते थे कि अगर सरकारी अस्पताल में गए तो जान चली जाएगी. आज विधायकों को सरकारी अस्पताल में पैरवी करनी पड़ती है. हम लोग कभी कभी नाराज हो जाते हैं कि हम लोग की पैरवी के बाद भी सरकारी अस्पताल में मरीज भर्ती नहीं हो पाता है. हमारे समय में दवा फ्री में दी जा रही है. इनके समय सड़क नहीं बनती थी, अलकतरा घोटाला होता था. इनको काम से मतलब नहीं है.

दरअसल पवन जायसवाल आरजेडी के विधायक सतीश कुमार के उठाए गए सवालों पर भड़के थे. सदन में सतीश कुमार ने सरकार को घेरते हुए यह कहा कि आज लोग बीपीएससी को बोलते हैं बिहार पेपर स्कैम कमिशन बन गया है. बीपीएससी के छात्र महीनों से धरना पर हैं कि परीक्षा रद्द हो, दोबारा परीक्षा ली जाए, लेकिन उनकी इस मांग को भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है. परीक्षा को कैंसिल कर फिर परीक्षा ली जाए. बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम लेकर 12 हजार छात्रों को विशेष अवसर दिया गया है.

सतीश कुमार ने यह भी कहा कि आज बिहार की स्थिति ये हो गई है कि बेरोजगार नौजवान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के बाद नौकरी ढूंढ रहा है और सर्टिफिकेट केस हो गया है तो उसको पुलिस खोज रही है. ये हर स्टूडेंट को आज कर्जदार बना रहा है. इसी तरह उन्होंने कई और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा.

Previous articleYM Exclusive : औरंगज़ेब का महिमामंडनः इतिहास से छेड़छाड़ का खतरनाक सियासी खेल
Next articleशौर्य वेदनम उत्सव’ 2025ः मोतिहारी में पहली बार सशस्त्र बलों का प्रदर्शन, राज्यपाल ने किया शुभारंभ