Home न्यूज बिहार में 36 आईएसएस बदले, शीर्षत कपिल अशोक को पथ विकास निगम...

बिहार में 36 आईएसएस बदले, शीर्षत कपिल अशोक को पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया, मोतिहारी नगर आयुक्त का ट्रांसफर

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में नीतीश सरकार ने शुक्रवार को एक साथ 36 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों के ट्रांसफर एवं पोस्टिंग का आदेश जारी किया। कई विभागों में सचिव और निदेशक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे कुछ अधिकारियों को तैनाती दी गई है। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक बड़बड़े का तबादला करते हुए योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

2011 बैच के आईएएस शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उन्हें बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंधन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। 2013 बैच के आईएएस धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक बनाया गया है। उपेंद्र प्रसाद का सामान्य प्रशासन विभाग से तबादला कर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर भेज दिया गया है।

समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें पंचायती राज निदेशक बनाया गया है। विद्यानंद सिंह को हस्तकरघा निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। सुनील कुमार नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक होंगे।

एससी-एसटी कल्याण निदेशक श्याम बिहारी मीणा को बिहार राज्य योजना पर्षद में अपर सचिव लगाया गया है। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अपर सचिव सुनील कुमार का ट्रांसफर कर खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम में प्रबंध निदेशक के रूप में तैनाती की गई है। मोतिहारी के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव को पटना कृषि निदेशक बनाया गया है। वहीं निशांत सिहारा को सदर अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि अंजलि शर्मा को अरेराज एसडीओ बनाया गया है।

Previous articleबिहार के इस जिले में प्रेम में पागल युवती ने कर लिया आत्मदाह, इस कारण उठाया गलत कदम