Home न्यूज बेतिया में मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, फॉर्च्यूनर...

बेतिया में मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, फॉर्च्यूनर कार को जेसीबी से खींचकर ले गयी पुलिस

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया में दिहाड़ी मजदूर को अगवा करके उससे जबरन जमीन लिखवाने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गयी है. इस प्रकरण में मुख्य आरोपी के फॉर्च्यूनर को जेसीबी से खींचकर पुलिस ले गयी. पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैयार की गयी है. एसडीपीओ विवेक दीप इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने इस अपहरण मामले में कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया है. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे है.

इसी बीच आरोपी पिन्नु के संभावित ठिकानों पर छापामारी जारी है. घटनाक्रम में जिस चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे गुलाबबाग से जब्त कर लिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जब्त चार पहिया वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उसकी भी तकनीकी जांच करायी जा रही है. बताया जाता है कि इसी वाहन का इस्तेमाल दिहाड़ी मजदूर के अपहरण में किया गया था.

इधर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. अभी भी आरोपी फरार पाये गये है. शीघ्र हीं वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर न्यायालय से अग्रेतर कार्रवाई की अनुमति ली जायेगी. बता दें कि मंत्री के भाई पर गंभीर आरोप लगे हैं.

 

Previous articleपुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले में चलाया कुर्की का महाअभियान, 238 कुर्की का हुआ निष्पादन
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में ट्रेन से कटकर एक की मौत