Home न्यूज मधुबन में सैकड़ों श्रद्धालु शिव भक्तों ने शिवगुरु परिचर्चा में लिया भाग

मधुबन में सैकड़ों श्रद्धालु शिव भक्तों ने शिवगुरु परिचर्चा में लिया भाग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन प्रखंड के बंजरिया गांव में शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शिव भक्तों ने शिवगुरु के परिचर्चा में भाग लिया ।जिला से आए वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार व दीदी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने शिव को सर्व शक्तिमान बताया तथा इनका स्मरण हमेशा करने की सीख दी।

 

उन्होंने कहा कि शिव चर्चा में बाहरी आडंबर नहीं है , कहीं भी कभी भी शिव गुरु का स्मरण कर अपने जीवन को धन्य बनाने की अपील भी किया। मौके पर शिवहर ,मधुबन ,राजेपुर, फेनहारा तथा जिले कोने-कोने से शिव भक्त पधारेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने भी हिस्सा लिया।

Previous articleब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने किया “वर्तमान समय में राजयोग द्वारा सभी समस्याओं का समाधान“ विषयक सेमिनार
Next articleपीएफआई कैडरों ने एक बड़े नेता की हत्या की रची थी साजिश, मेहसी से गिरफ्तार कैडरों ने किया खुलासा, टारगेट हो गया था फिक्स, मिले गये थे हथियार