Home न्यूज पिपरा में तेज रफ्तार कार का कहर, सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में...

पिपरा में तेज रफ्तार कार का कहर, सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में घुसी, दबकर एक की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में
घुसकर पलटी खा गई. जिससे झोपड़ी में मौजूद पहले से सोए हुए व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा. हालांकि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

दरअसल यह मामला जिले में पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव का है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में चली गई. वहां घुसते ही कार पलटने से वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए निकले लेकिन बीच रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है.झोपड़ी में सोए व्यक्ति की मौतरू बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया कजराहा गांव निवासी सुरेंद्र सहनी अपने ससुराल मधुबन में रह कर दुकान चलाता था. रात के समय वह अपने दुकान में ही सो जाता था.

तभी रात के समय में ही जब वह अपने दुकान में सोया हुआ था. तभी एक कार उसके झोपड़ीनुमा दुकान को तोड़ते हुए पलट गया. जिसके बाद दुकान में सोए हुए सुरेंद्र सहनी की गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद मौत हो गई.अस्पताल जाते समय मौतरू इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा था. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही कार को भी वहां से उठाकर थाने में लाया गया है. जिसके बाद इन तीनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद मेडिकल जांच कराया गया. जिसके बाद तीनों लोग नशे में संलिप्त पाए गए. इस मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.

पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि पिपरा थाना क्षेत्र में घटनास्थल से उठाकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया था. तभी रास्ते में ही व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही कार को उठाकर थाने में लाया गया हैं।

Previous articleबिहार एसटीएफ टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा, दोनों हत्या मामले में थे वांछित
Next articleशार्क टैंक इंडिया सीजन 2ः पहले सीजन में जिस ऑफर को ठुकराया, दूसरे सीजन में घर जाकर दिये 85 लाख, बिहार के झाजी अचार की कहानी