पिपरा कोठी। अमित कुमार
अघोर पंथ के 11वें पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के अभिषेक दिवस के अवसर पर बनारस जाने के क्रम में अनुवायियों द्वारा हवन पूजन किया गया। अनुयायियों को संबोधित करते हुए अघोर पंथ के उपासक प्रकाश बाबा ने बनारस में हो रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को अघोर गुरुपीठ बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड के ब्रह्मलीन बाबा राजेश्वर राम(बुढऊ बाबा)का महानिर्वाण दिवस तथा 11वें परमपूज्य पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का अभिषेक दिवस एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण जिले से अनेक भक्तगणों के जाने का सिलसिला जारी है ,बहुत सारे अनुवाई 8 एवं 9 फरवरी को बनारस जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को ही 11वें पीठाधीश्वर महाप्रभु के अभिषेक दिवस के शुभ अवसर पर झखरा मठ पर विशाल भंडारा एवं हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जँहा क्षेत्र के बहुत सारे अनुयायी कार्यक्रम में भाग लेंगे।