मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्टेट हाईवे-74 पर केसरिया-साहेबगंज पथ में बिजधरी ओपी के समीप ट्रक की ठोकर से सोमवार की देर शाम यूपी के गोरखपुर के एसटीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गोरखपुर एस पी को इसकी सूचना दी । गोरखपुर एस पी ने मृतक के बारे में एसपी श्री मिश्र को जानकारी दी। मृतक एस टी एफ का जवान था। जो पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव का रहने वाला था। उसकी पहचान प्रकाश रंजन(30) के रूप में हुई है। जो गोरखपुर से अपने घर बाढ़ बाइक से जा रहा था। जानकारी के मुताबिक उक्त एसटीएफ जवान की शादी 14 मई को होने वाली थी।
जबकि उसका तिलक 10 मई को था। गोरखपुर एस पी ने ही उनके परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी। मृतक गोरखपुर से बाइक से गोपालगंज खजुरिया होते केसरिया बिजधरी पहुंचा था। तभी ट्रक ने उसे ठोकर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह ने बताया कि एसटीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चर्चा है कि उसकी शादी ढाका के एक एएनएम से तय हुई थी। उसके परिजन सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।