मोतिहारी। अशोक वर्मा
रामगढ़वा प्रखंड के शिवशंकर सिंह हाई स्कूल के प्रांगण में प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमंे सभी जन प्रतिनिधि, ग्रामीण महिलाएं पुरुष स्कूली छात्र एवं छात्रा, शिक्षक गण तथा मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया एसएसबी47वीं बटालियन इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक आशीष कुमार की उपस्थिति में बाल विवाह रोक थाम हेतु प्रयास संस्था की आरती कुमारी द्वारा शपथ दिलाई गई और वहा उपस्थित सभी को बाल विवाह से होने वाली दुष्परिणामों को बता कर जागरूक किया गया साथ ही प्रयास हेल्प लाइन नंबर 9289692023 की जानकारी दी गई ,वही एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी, मानव तस्करी रोक थाम हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।
रघुनाथपुर मुखिया जाने आलम द्वारा बच्चे और बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब हमारे देश के भविष्य हैं हमें बाल विवाह जैसी मुद्दों को जड़ से खत्म करने के लिए आप के सहयोग से ही किया जा सकता है हम आप के साथ ससमय उपस्थित रहूंगा वहीं उपमुखिया मानकेश्वर पचौरी द्वारा वहा उपस्थित बच्चो के शिक्षा से जुड़े रहने की अपील की ताकी अगर बच्चो शिक्षा से जुड़े रहेंगे तो ये बाल विवाह कभी नहीं हो पाएगा। प्रधानाध्यापक आशीष कुमार द्वारा बच्चो को बताया गया कि यहां पर उपस्थित सभी गणमान्य लोग आप सभी बच्चियों तथा बच्चो का भविष्य सुरक्षित करने के लिए आप के समक्ष उपस्थित हैं बाल विवाह एक सभ्य समाज के लिए कलंक है जो बच्चो की अधिकार को हनन करता है।
मौके पर सरपंच अमर साह, समिति, वार्ड सदस्य, हरिमोहन प्रसाद, राजीव रंजन, मो हसनैन, मो शादिक, राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, इमरान अली, नगीना राम, सोहेल आलम, ग्रामीण, पूनम देवी, सुंदरमन, सीता देवी, शिक्षक, संजय कुमार, कुमार नीरज, नसीबुल हक, पवन कुमार, विनोद पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, एसएसबी से, अरविंद कुमार, अनिल शर्मा, मिक्की कुमारी, सीमा कुमारी, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, किरण वर्मा, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार तथा स्कूली बच्चे और बच्चियों तथा अभिभावक तीन सौ से अधिक मौके पर उपस्थित थे।