Home न्यूज महाकुंभ से लौट रहे मोतिहारी के चार लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ-आगरा...

महाकुंभ से लौट रहे मोतिहारी के चार लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लखनऊ-आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. सभी पूर्वी चंपारण के चिरैया के पिरारी गांव के रहने वाले हैं, जो दिल्ली में रहकर काम करते थे। .यह हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा घुसी. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या (38) अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12), और बेटे विनायक (4) के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे. सुबह करीब 9 बजे उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 31 किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में चली गई. दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई. हादसे की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में फंसे चारों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा के एसएन अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. ओमप्रकाश आर्या दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहते थे. पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.

 

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में युवक का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही यह जांच
Next articleगणतंत्र दिवस पर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ