Home न्यूज राधा शिकारिया बीएड कॉलेज में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शंभू सीकारिया ने फहराया...

राधा शिकारिया बीएड कॉलेज में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शंभू सीकारिया ने फहराया तिरंगा

मोतिहारी। अशोक वर्मा
77वाँ स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राधा सीकरीया बी०एड कॉलेज के कॉन्फ्रेन्स हॉल में सांस्कृतिक देशभक्ति नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा की गई हैं तथा राधा सीकरीया बी०एड० कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानो में प्रातः 08 बजे अध्यक्ष डॉ शम्भूनाथ सीकरीया द्वारा झण्डोतोलन किया गया एवं सीकरीया फार्मेसी कॉलेज तथा मनोरमा देवी ट्रेनिंग स्कूल तथा सीकरीया पारा मेडिकल कॉलेज में भी झण्डोतोलन किया गया।

 

झण्डोतलन के समय हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के बाद डॉक्टर सिकारिया ने अपने संबोधन में कहा बहुत से बड़ी कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली है हमें इस आजादी को बचा कर रखना है तथा अपने स्वतंत्रता सेनानियों के परिकल्पना को साकार रूप देना है ।इसके साथ पूरे देश में चरित्र निर्माण की दिशा में कार्य करना है । उन्होंने शिक्षण संस्थानों में नैतिक मूल्यों की पढ़ाई पर जोर दिया। सचिव यमुना कुमार सीकरीया ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का महान देश है, इसे देवभूमि भी कहा जाता ह,ै हमें गर्व है कि हम इस देवभूमि में जन्म लिये हैं।

Previous articleब्रह्माकुमारियों ने गोपालगंज में निकाली घर-घर तिरंगा यात्रा
Next articleप्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में चिकित्सक को पुलिस ने भेजा जेल