Home न्यूज ब्रह्माकुमारियों ने गोपालगंज में निकाली घर-घर तिरंगा यात्रा

ब्रह्माकुमारियों ने गोपालगंज में निकाली घर-घर तिरंगा यात्रा

Neelkanth

गोपालगंज। बीके अशोक वर्मा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र,मीरगंज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत एवं 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने झंडोत्तोलन किया। सेवा केंद्र इंचार्ज ने हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में भारत माता की झांकी सजी हुई थी। झंडी को रवाना करते समय बीके सुनीता बहन ने अपने संबोधन ने कहा कि भारत का वास्तविक स्वरूप स्वर्णिम था । देवी देवताओं का राज्य था, एक बार भारत पुणरू स्वर्णिम युग में प्रवेश करने जा रहा है। देवी स्वरूप में सजी भारत मां की झांकी के पीछे पीछे भाई-बहन तिरंगा एवं शिव बाबा का ध्वज लिए हुए चल रहे थे। घर-घर तिरंगा शोभायात्रा सेवा केंद्र से चलकर जयप्रकाश चौक, बाजार रोड, हथुआ मोड, थाना मोड तथा अन्य विभिन्न मार्ग होते हुये वापस सेवा केंद्र तक पहुंचा । यात्रा समाप्ति पर सेवा केंद्र प्रभारी ने बताया कि भारत अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त तो हो गया लेकिन पांच विकारों की कैद में अभी भी है जिससे मुक्ति दिलाने के लिए परम पिता परमात्मा भारत की भूमि पर अवतरित हो चुके हैं और उनके द्वारा बेहद की सेवा हो रही है

 

।बहुत जल्द भारत और विश्व रावण रूपि पांच विकार के कैद से छूटकर आजाद होगा । भारत एक बार फिर स्वर्णिम युग मे प्रवेश करने जा रहा है जहां सुख ही सुख होगा, दुख अशांति और बीमारी का कहीं नामोनिशान नहीं होगा ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीके उर्मिला बहन ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है हर घर पर तिरंगा होना चाहिए ।भारत माता के रूप में बीके काजल बहन सजी थी जिसके दर्शनार्थ काफी संख्या में लोग उमड़ रहे थे। घर-घर तिरंगा शोभायात्रा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उर्मिला बहन,गणेश भाई, ब्रह्मदेव भाई, सतीश भाई, तारा माता,कुमकुम माता, पुनम माता,श्रीमती माता, रिंकी बहन, अनन्ता बहन, सतीश भाई ,पारस भाई,देवनारायण भाई आदि सैकड़ो भाई-बहने शामिल थे।

Previous articleकांग्रेस ने सेवा दल को किया पुनर्जीवित, गांधी के स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
Next articleराधा शिकारिया बीएड कॉलेज में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शंभू सीकारिया ने फहराया तिरंगा