Home न्यूज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर आरसीपी सिह को पूर्व प्रदेश सेनानी अध्यक्ष डॉक्टर...

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर आरसीपी सिह को पूर्व प्रदेश सेनानी अध्यक्ष डॉक्टर लाल बाबू सिंह ने किया सम्मानित

मोतिहारी अशोक वर्मा
नीतीश कुमार का साथ छोड़ने वाले बिहार के चर्चित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व आईपीएस डा०आरसीपी सिंह के दिल्ली आवास पर जाकर बिहार के पूर्व प्रदेश सेनानी अध्यक्ष लालबाबू सिंह ने अंग वस्त्र ओढाकर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया ।उक्त अवसर पर बिहार की राजनीति पर चर्चा करते हुए डा० आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की राजनीति निर्णायक मोड़ पर है और बहुत कुछ अच्छा होने जा रहा है। पूर्व प्रदेश सेनानी अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि बिहार की जनता आपकी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। इस पर डॉ आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं हमेशा ही जनता के भावनाओं के साथ रहा हूं । बिहार के साथ उपेक्षा किए जाने से बिहार वासियों में प्रदेश सरकार के प्रति जो आक्रोश है वह स्वाभाविक है। बिहार की हर स्थिति से मै अवगत हूं बिहार वासियों ने मुझे बहुत ही प्यार और सम्मान दिया है मैं उनके प्यार के वशीभूत हूं ।उनकी उपेक्षा का मुझे दर्द भी है ,लेकिन भले ही विलंब हो रहा है लेकिन समय आएगा और बहुत अच्छा समय आएगा । बिहार की जनता को उसके मन माफिक विकास मिलेगी। डॉक्टर आरसीपी सिंह ने कहा कि चंपारण को गांधी की कर्मभूमि होने का विशेष गौरव प्राप्त है । उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल चंपारण सत्याग्रह के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है ।गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह का जो सफल प्रयोग किया था उससे आजादी की लड़ाई लड़ रहे सेनानियों को काफी शक्ति मिली थी और देश आजाद हुआ था । लालबाबू सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को चंपारण आने का न्योता भी दिया और कहा कि आपको सुनने के लिए चंपारण की जनता बेताब है।

Previous articleगोपालगंज डीएम ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों संग की बैठक, दिये ये निर्देश
Next articleअरेराज में भू- माफिया सक्रिय, एसडीएम का आदेश हवा, सरकारी भूमि पर बन रहा मकान