Home क्राइम बेतिया में धर्मांतरण के आरोप में अमेरिकी नागरिक समेत पांच पुलिस हिरासत...

बेतिया में धर्मांतरण के आरोप में अमेरिकी नागरिक समेत पांच पुलिस हिरासत में, सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा मिली

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया के नरकटियागंज में अमेरिकी नागरिक समेत 5 लोगों को धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। सिलाई सेंटर की आड़ में धर्मांतरण कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। सभी को सिलाई सेंटर से पकड़कर शिकारपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड का है। आरोपियों के पास से सेक्स पावर बढ़ाने की दवा भी मिली है। पुलिस ने मौके से बाइबिल समेत कई दस्तावेज जब्त किया है। अमेरिकी नागरिक बेतिया आने का कारण नहीं बता सका।

आसपास के लोगों के मुताबिक शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित एक छोटे से मकान में सिलाई सेंटर चलता है। यहां पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की चर्चा थी। इस पर कुछ लोग वहां पहुंचे। वहां पर एक विदेशी समेत 5 लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब उन्होंने विदेशी व्यक्ति से बेतिया आने का कारण पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, जिसके बाद लोगों को शक हुआ। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अमेरिकी नागरिक समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में यौन शक्तिवर्धक दवा और ईसाइयों के धर्म ग्रंथ बाइबिल समेत कई कागजातों को भी बरामद किया है।

पुलिस ने अमेरिकी नागरिक डेविड एलीट के साथ दिल्ली के रहने वाले एक ईसाई समुदाय के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। वहीं पश्चिम चंपारण के रहने वाले तीन लोग नईम मियां, हैदर मियां और मुबारक मियां को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया है कि सभी से पूछताछ चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। हालांकि एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों द्वारा अभी तक धर्म परिवर्तन कराए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है।

Previous articleबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- अयोध्या के मंदिर का वहीं महत्व जो ईसाइयों के लिए वेटिकन व मुस्लिमों के लिए मक्का-मदीना का
Next articleजदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा पर प्रदेश सचिव सचिन्द्र कुशवाहा ने लगाये गंभीर आरोप, पार्टी का अंतर्कलह आया सामने