Home क्राइम लवकुश हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, नौ नामजद, 20 दिसंबर से लापता...

लवकुश हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, नौ नामजद, 20 दिसंबर से लापता था युवक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के गोविंदापुर पासवान टोली के युवक लवकुश हत्या मामले में उसकी मां मुसमात मुनिया देवी के आवेदन पर पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की है। जिसमें लवकुश के दोस्तों सहित नौ लोगों को नामजद किया गया है। एक दोस्त घीवाढार का रहने वाला बताया जाता है। मालूम हो कि 20 दिसंबर को लवकुश पासवान अपनी विधवा मां से दो सौ रूपया मांगकर घर से निकला था। लेकिन उसके बाद घर वह नहीं लौट पाया। विधवा मुनिया को अंदेशा हुआ कि रूपया लेकर कही बाहर मजदूरी करने गया होगा। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर जब ग्रामीण बच्चे घर लीपने के लिए मिट्टी खोदने गए तो निमिया माई स्थान के समीप नहरी में कुत्ते एक शव को गड्ढे से नोच रहे थे। छोटे बच्चे गांव में आकर बताए। जब ग्रामीण उक्त स्थल पर गए तो देखे कि गड्ढे से क्षत विक्षत शव के सर को कुत्ते बाहर किए हुए है। पुलिस को ग्रामीण सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गड्ढे से शव को निकलवाया। जहां शव के बाहर एक हाफ पैंट व चप्पल पड़ा हुआ था।

कपड़े व चप्पल से विधवा मुनिया ने अपने पुत्र की पहचान की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेजी थी। सूत्र बताते है कि शव गड्ढे से निकालने के समय पूरा गांव उमड़ पड़ा था। लेकिन लवकुश के तीन करीबी दोस्त वहां से गायब दिखे। पुलिस मामले को दो एंगल से जांच में जुटी है। एक प्रेम प्रसंग में हत्या व दूसरा दोस्तो के साथ नशे करने के दौरान झंझट में हत्या हो जाना। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक युवक की विधवा मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें नौ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस वैज्ञानिक विधि से हत्यारों को पकड़ने में जुटी है।

Previous articleमोतिहारीः सूखा नशा का चलन बढ़ा, 10 लाख से अधिक की नशे की खेप जब्त, दो धराये
Next articleमोतिहारी के हरपुर पकड़ी चौक पर किराना दुकान में हुई चोरी, सीसीटीवी किया क्षतिग्रस्त