Home क्राइम मोतिहारी में पुलिस व अपराध के बीच मुठभेड़, बैंककर्मी की हत्या मामले...

मोतिहारी में पुलिस व अपराध के बीच मुठभेड़, बैंककर्मी की हत्या मामले में वांछित समीर सिंह के दोनों पैरों में लगी गोली

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. जिला के कोटवा थाना क्षेत्र की यह घटना है. इसमें अपराधी समीर सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी है. जख्मी समीर सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया है. मोतिहारी में बताया जाता है कि, दो दिन पहले 18 नवंबर की देर शाम आइसीआइसीआइ बैंक कर्मी के साथ लूटपाट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने समीर सिंह को गिरफ्तार किया.

समीर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने गई पुलिस पर छुपाये गए हथियार से समीर ने फायर कर दिया. जिस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें समीर सिंह जख्मी हो गया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधी समीर सिंह संग्रामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसपर दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं. मोतिहारी में यह तीन लूटकांडों में फरार चल रहा था. अररिया के रिमांड होम से यह कुछ दिन पहले फरार हुआ था. जिस मामले में अररिया में एक सनहा भी दर्ज है.

 

 

Previous articleफिर लूटः मोतिहारी में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख लूट, पहुंचे एसपी
Next articleइधर घरवाले निभा रहे थे विवाह की रस्म, हो गयी चोरी, इस पर लगा आरोप