मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लघु सिचाई प्रमंडल, मोतिहारी द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में नलकूपों को चालू रखने एवं कार्य पूर्ण किए जा चुके नलकूपों के लिए उपयोगिता प्रमाण-पत्र की उपलब्धि हेतु संबंधित पंचायतों के मुखिया / पंचायत सचिव की एक बैठक सह कार्यशाला जिला समाहरणालय स्थित राजेन्द्र भवन के सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित कुल 55 पंचायतों के मुखिया / पंचायत सचिवों द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। इस बैठक में बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू करने हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प भी लिया गया। इसमें लघु सिचाई प्रमंडल, मोतिहारी के सभी अभियन्ताओं की भागीदारी सराहनीय रही। जिले के सभी राजकीय नलकूपों को चालू रखने हेतु विभाग के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अभियन्ताओं के द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर भी पंचायतों से सम्पर्क कर सहायता प्रदान की जा रही है।