मोतिहारी। अशोक वर्मा
ईस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा बढती गर्मी को देखते हुए नगर में कई प्याऊ केंद्र का शुभारंभ किया गया। सुबह 8 बजे ज्ञान बाबू चौक पर क्लब के सदस्य इकट्ठा हुए और विधिवत इस मानवीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्याऊ से राहगीरो के अलावा अन्य लोग पानी की सुविधा से प्रफुल्लित थे। सुबह से ही दैनिक मजदूरो का जमावड़ा ज्ञान बाबू चौक पर होता है वे दैनिक रोजगार के लिए 2 घंटे तक प्रतीक्षा करते हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए क्लब के सदस्यों ने ज्ञान बाबू चौक का चयन किया इसके अलावा नगर में अन्य कई जगहो पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई । जिले के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर परवेज अजीज, हिंदुस्तान अखबार के क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ,आयुर्वेद संगठन के प्रदेश नेता डॉ एस एन पटेल के अलावा क्लब के काफी सदस्यों ने इस मानवीय कार्य में अपनी भागीदारी दी और स्वयं लोगो को पानी पिलाया। राहगिरो को बुलाकर पानी की सुविधा की जानकारी दी गई तथा उन्हें पानी पिलाया गया। इस कार्यक्रम की प्रशंसा नगर में सर्वत्र हो रही है। सेवा कार्याे के कारण क्लब हमेशा चर्चा मे रहा है और अपने एजेंडे के अनुसार भीषण गर्मी के समय में ईस्ट चंपारण लायंस क्लब तथा लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी (दोनों क्लब ) द्वारा प्याऊ कार्यक्रम चलाया गया।