मोतिहारी। अशोक वर्मा
विगत 20 वर्षों से संभावित तिथि पर भूकंप की संभावना पर अपने अनोखे वैज्ञानिक तकनीक से सफल शोध करने वाले मोतिहारी एमजेके गर्ल हाई स्कूल के शिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने 1 से 10 फरवरी तक संभावित भूकंप पर अभी अपनी नई सूची जारी की है। ज्ञातव्य है कि उमेश कुमार वर्मा द्वारा अब तक किए गए भूकंप अनुमान लगभग 80 प्रतिशत सफल हुए हैं।
1 से 5 फरवरी तक ग्रीनलैंड, जापान, इबेरियन रीजन तथा 6 से 8 फरवरी तक चाइना एवं नार्थ सेंट्रल एशिया, तुर्किस्तान ,ईरान बॉर्डर तथा 10 तारीख तक अफगान पाकिस्तान बॉर्डर पर भूकंप की प्रबल संभावना है। भूकंप की तीव्रता पर उन्होंने बताया की 5.5 से लेकर 7 रिक्टर पैमाने पर भूकंप की संभावना है।
सर्वविदित है कि अब तक वैज्ञानिक भूकंप के ऊपर पूर्वानुमान का तकनीक नहीं निकाल पाए है। अमावस एवं पूर्णमासी के पहले उमेश वर्मा अपने विशेष शोध प्रणाली आधारित सटीक भूकंप की संभावना व्यक्त करते हैं। ये मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तथा भारत के उच्च वैज्ञानिकों तक अपने शोध रिपोर्ट को दिखा चुके हैं, साथ-साथ विश्व स्तर पर भी अपनी उपलब्धि को रख चुके हैं परंतु इनकी शोध को देश के अंदर बहुत- महत्त्व नहीं दिया गया, जिसका इन्हें मलाल है।
इनका दावा है कि अगर सरकारी स्तर पर हमें सुविधा मिले तो हम भविष्य मे होने वाले भूकंप की तिथि और समय तक स्पष्ट बता सकता हूं ताकि लोग अपना बचाव खुद कर सके और जान माल का भी अधिक नुकसान नहीं हो। सरकारी सहायता भी जल्द से जल्द उन तक पहुंच सके।