मोतिहारी। अशोक वर्मा
उपेक्षित बच्चों के जीवन को सजाने संवारने में लगी संस्था एमएम की प्रयास का बसंतपुर में संचालित पूर्वी चंपारण जिले की इकाई गृह में संस्था के अध्यक्ष एवं विहार के जाने-माने सर्जन डॉ आशुतोष शरण में झंडा फहराया।उक्त अवसर पर उन्होंने झंडे की सलामी ली तथा अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि बड़ी कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली है और 1950 में देश को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए कानून बने जिस संविधान का दर्जा मिला और आज 74 वर्षों से देश उस संविधान के बदौलत दिनोंदिन आगे बढ़ता जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी आजादी और संविधान की रक्षा करनी है तथा आम लोगों में संविधान के प्रति जागरूकता भी लानी है। देश में बहुत से कानून बनते हैं लेकिन आम लोगों की इसकी जानकारी नहीं रहती जिससे वे लाभ से वंचित रह जाते हैं अतः समाज के जागरूक लोगों का धर्म और फर्ज बनता है कि कानून की जानकारी उन्हें दें ताकि वे अपने जीवन को संवार सकें ।उक्त अवसर पर संस्था के सचिव राम भजन एवं प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ विजय शर्मा, केयरटेकर गौतम, अधिवक्ता शिवपूजन रामकेशी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे