मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डुमरियाघाट व पहाड़पुर पुलिस ने इनामी बदमाशों को दबोचा है। रामगढ़वा थाना अंतर्गत हुए डकैती कांड का वांछित 20 हजार का इनामी विनय सहनी को डुमरियाघाट थानाक्षेत्र के पकड़ी गाँव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार विनय सहनी, थाना-डुमरियाघाट, जिला-पूर्वी चम्पारण का निवासी है। पुलिस को इसकी कई अपराधिक मामलों में तलाश थी, जिसमें रामगढ़वा थाना काड सं0-32/20 (डकैती कांड), डुमरियाघाट थानान्तर्गत विविध कांड, डुमरियाघाट थानान्तर्गत विविध कांड में वांछित था। पुलिस छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया, ध्रुवनारायण, थानाध्यक्ष, डुमरियाघाट थाना, मनीष कुमार सिंह, सिपाही मो० शमशाद, डुमरियाघाट थाना शामिल रहे।
इधर पहाड़पुर पुलिस ने इनामी शराब माफिया को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर 10 हजार के इनामी शराब माफिया मिलन सिंह को 36.4 लीटर विदेशी शराब लदी ई-रिक्शा गाड़ी के साथ पहाड़पुर थानाक्षेत्र के बनकटवा गाँव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मिलन सिंह मलाही थाना क्षेत्र जिला पूर्वी चंपारण का निवासी है। पकडे गए शराब माफिया की तलाश पुलिस को विभिन्न कन्डो में थी साथ ही वांछित भी था। मलाही थाना कांड सं0-233/24 (शराब कांड) व अपराधिक इतिहास थाना सं0-23/24 (शराब) तथा मलाही थाना कांड सं0-319/23 (शराब कांड) में। पुलिस छापामारी दल में रंजन कुमार,डीएसपी अरेराज, निर्भय कुमार राय, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना,जीतेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, पहाडपुर थाना,विभा कुमारी, थानाध्यक्ष, अरेराज थाना शामिल रहे।