मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मध निषेध, अभियोजन, खनन एवं भूमि विवाद निराकरण संबंधित बैठक आयोजित कर सभी संबंधित मुद्दों की समीक्षा की गई. इस क्रम में जिलाधिकारी ने मध निषेध, खनन एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में किसी प्रकार की अड़चनों को दूर कर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में मामलों को शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व एवं विधि, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक एवं मध निषेध अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी गण मौजूद थे.