Home न्यूज डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की जिला जल व स्वच्छता समिति की...

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं यथा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लंबित भुगतान की समीक्षा / सामुदायिक शौचालय निर्माण / प्रथम चरण 51 ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य प्रगति की समीक्षा / 110 ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा / ओडीएफ प्लस गांव की समीक्षा / रिट्री फिटिंग की समीक्षा एवं अन्यान्य विषय पर विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि गांव को सुंदर बनाए रखने के लिए तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत सोख्ता निर्माण ,शौक पीट निर्माण, हाउस टू हाउस कनेक्शन गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि सामाजिक मजबूती एवं जलवायु को आकर्षित करने के लिए गार्जियंस ऑफ चंपारण एवं कैच दे रेन योजना अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले माननीय मुखिया एवं पीआरएस को सम्मानित किया जाए.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर निगम सिटी मैनेजर, कार्य पालक अभियंता पीएच ईडी, प्रबंधक जीविका ,जिला समन्वयक, जिला एवं जल स्वच्छता समिति आदि उपस्थित थे.

Previous articleपुलिस पिटाई मामले में चर्चा में आये जिला पार्षद पति पर पहले से दर्ज हैं नौ केस, हत्या से अन्य गंभीर कांड, एसपी ने किये खुलासे
Next articleआगामी पर्व-त्यौहारों के अवसर पर सजग एवं सतर्क रहें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, बैठक में प्रभारी डीएम ने दिये ये निर्देश