मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी स्थित खेल भवन के सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में खेल भवन सह व्यायामशाला के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला में खेल के विकास के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण पर कार्य किया जाए। जिला के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाए ताकि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए खेल गतिविधियां संचालित की जा सके।
आज की बैठक में खेल भवन सह व्यायामशाला के संचालक समिति का गठन भी किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सिविल सर्जन, कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर के अभियंता,उप नगर आयुक्त,जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।