मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा सिकरहना अनुमंडल अंतर्गत ढाका थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना, प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका, अंचल अधिकारी ढाका, थाना प्रभारी ढाका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की सरस्वती पूजा के दिन एवं विसर्जन के समय सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।
वरीय पदाधिकारी पूरे क्षेत्र लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेंगे। किसी की भी अनुपस्थित एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा समितियां के साथ आवश्यक बैठक करके सभी पूजा पंडालों के स्थल का भौतिक सत्यापन के उपरांत अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाए। बिना अनुज्ञप्ति के कोई पूजा पंडाल की अनुमति नहीं दी जाए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे संचालक पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा और इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया
चिन्हित एवं संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से शांति पूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की बात कही गई। पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना एवं अग्निशमन पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य बनाया गया है। विसर्जन के समय अश्लील गीतों एवं भड़काऊ नारों को प्रतिबंधित किया गया है।