Home न्यूज राज्यस्तरीय रोड साइक्लिंग चौंपियनशिप में भाग लेने जिला टीम पूर्णिया रवाना

राज्यस्तरीय रोड साइक्लिंग चौंपियनशिप में भाग लेने जिला टीम पूर्णिया रवाना

– दो दिवसीय (1-2 अक्टूबर) होगी स्टेट चौंपियनशिप, जिला टीम में 27 बालक-बालिका है शामिल

मोतिहारी/अशोक वर्मा

पूर्णिया में आयोजित होने वाली दो दिवसीय (1-2 अक्टूबर) रोड साइक्लिंग चौंपियनशिप (बालक-बालिका) में भाग लेने पूर्वी चम्पारण की टीम शनिवार को पूर्णिया के लिए रवाना हो गई. जिला टीम में 27 बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल है. जिला टीम हमसफ़र ट्रेन से रवाना हुई. ऑफिसियल में कोच के रूप में पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा व टीम मैनेजर के रूप में संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार है.

 

जिला सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अलग-अलग ग्रुप में होगी. जिला टीम के खिलाड़ियों में बेबी, श्वेता, मुक्ता, रूपांजलि, रानी, अप्पी, अंजली, सृष्टि वन, सुप्रिया, श्वेता टू, प्रियांशु, सिया, सृष्टि टू, ख़ुशी, धर्मवीर, राजन, अफरोज, रंजन वन, रंजन टू शौर्य, रितिक, सक्षम, रौशन, रौशन कुशवाहा, दीपक, एसपी लाल व दशरथ शामिल है. जिला टीम का उत्साह बढ़ाने संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार स्टेशन पहुंचे और खिलाड़ियों को लक्ष्य हासिल करने के लिए हौसला बढ़ाया. मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप सिंह ने कहा कि जिला टीम ने कड़ी मेहनत की है. अब अधिक से अधिक मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित करना है. सचिव ने कहा कि स्टेट में सफल खिलाड़ी इस वर्ष के अंत में कर्नाटक में होने वाले नेशनल चौंपियनशिप में बिहार टीम का हिस्सा बनेंगे. मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक राजेश कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Previous articleप्रतिमा विसर्जन जुलूस पर फेंका गया एसिड जैसा पदार्थ, पुलिस ने कही यह बात
Next articleबर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा