मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा 24घंटे में अपराध नियंत्रण और शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत छापेमारी कर 102 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई।पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि आपरेशन प्रहार के अंतर्गत गठित वज्र टीम द्वारा अपराध के मुख्य शिर्ष में 15 गिरफ्तारी की गई।
मोतिहारी पुलिस द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में शराब के विरूद्ध छापामारी के क्रम में मुख्य रूप से निम्नांकित थाना/ओ0पी0 द्वारा शराब की बरामदगी करते हुए तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
संग्रामपुर थाना द्वारा शराब कारोबारी / तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में एक शराब तस्कर को 10 ली0 देसी चुलाई शराब एवं एक एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। मलाही थाना द्वारा शराब बरामदगी हेतु छापामारी के क्रम में एक कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।वहीं रामगढ़वा थाना द्वारा शराब करोबारी / तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में 12.62 ली0 देशी शराब बरामद की गई। पिपरा थाना द्वारा शराब कारोबारी / तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में एक शराब तस्कर को 20 ली0 देसी चुलाई शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ बरामद की गई है।
राजेपुर थाना द्वारा शराब कारोबारी/तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में एक शराब तस्कर को 05 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं
निवारण के क्रम में वाहन जाँच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप 10,000 /- रूपया शमन राशि की वसूली की गयी है।