Home न्यूज देश की जनता महंगाई के साथ केंद्र सरकार की हिटलरशाही से परेशान,...

देश की जनता महंगाई के साथ केंद्र सरकार की हिटलरशाही से परेशान, बोले भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता

मोतिहारी। एसके पांडेय
रोजगार, विकास व किसानों की आय दोगुनी करने का सब्जबाग दिखाकर भाजपा ने केंद्र की सत्ता हासिल की। आज किसानों की क्या हालत है किसी से छुपी नहीं है। देश की जनता महंगाई के साथ-साथ हिटलरशाही से परेशान है। उक्त बातें बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग मंत्री आलोक मेहता ने रविवार को जिला अतिथिगृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। कहा कि वे आगामी एक फरवरी को पटना के बापू सभागार में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शताब्दी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण देने के लिए पहुंचे है।

कहा कि जगदेव बाबू शोषितों-दलितों व वंचितों के सच्चे रहनुमा थे। बिहार की सरकार जगदेव बाबू के अधूरे सपनों को साकार करने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन कर रही है। मंत्री ने कहा कि जगदेव बाबू ने जिन नीतियों व सिद्धांतों को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने काम किया जाएगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की।

 

इसके पूर्व पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक डा. राजेश कुमार कुशवाहा, राजेंद्र राम, सुनील सिंह कुशवाहा, पप्पू दूबे अधिवक्ता, नागेंद्र राम, डा. मदन प्रसाद, संतोष कुशवाहा, एनामूल हक, लालबाबू खान, जावेद अहमद, राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी, मुमताज आलम, मुन्नीलाल यादव, डा. शबनम आसिफ, निशा खातून, चंदा खातून, राजू बैठा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव हरेंद्र बैठा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Previous articleसांसद संजय जायसवाल ने किया रामगढ़वा स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण, स्थानीय लोगों ने की यह मांग
Next articleजिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न मामलों में 102 लोगों को पकड़ा, संग्रामपुर व मलाही में शराब के साथ तस्कर धराया