मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पंचवटी होटल में महात्मा-फुले-समता-परिषद की बैठक हुई। परिषद द्वारा 2 फ़रवरी क़ो चरखा पार्क मोतिहारी में अमर शहीद जगदेव-बाबू क़ो जयंती मनाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा, डा.दीपक कुमार, जिला प्रभारी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, ई. रमेश पासवान, संजय कुशवाहा, यादवलाल पासवान, हरिदयाल कुशवाहा आदि प्रमुख साथी उपस्थित थे।