Home न्यूज जिला साइक्लिंग संघ ने आयोजित की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, मेयर ने किया...

जिला साइक्लिंग संघ ने आयोजित की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, मेयर ने किया शुभारंभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम परिसर में जिला साइक्लिंग संघ द्वारा साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के मार्गदर्शन में रविवार प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसका उद्घाटन करते मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि खिलाड़ियों को सही अवसर मिलने से आगे बढ़ने की राह आसान हो जाती है।यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसे आयोजन से इस गेम को जिले में मजबूती प्रदान करेगा।वही साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम आदित्य ने कहा कि टैलेंट सर्च से बेहतर बच्चे सामने आएंगे जो साइक्लिंग के ट्रेनिंग से जुड़ेंगे। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने कहा कि टैलेंट सर्च में काफी संख्या में बच्चों की भागीदारी होना जिले में साइक्लिंग गेम की मजबूती की दिशा में अच्छे संकेत है।

नगर निगम के उप मेयर लालबाबू प्रसाद ने कहा कि जिले में साइक्लिंग गेम में खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे है। टैलेंट सर्च का आयोजन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाने का काम करेगा।जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि टैलेंट सर्च में मोतिहारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों से करीब 280 बालक-बालिकाओं की भागीदारी हुई। जिनका शारीरिक मापदंड में दौड़,वर्टीकल जंप और ब्रॉडगेज जंप जैसे जांच किये गये।

मौके पर वैशाली जिला साइक्लिंग संघ के सचिव तेजनारायण,स्पोर्ट्स क्लब के सचिव प्रभाकर जायसवाल, वरीय खिलाड़ी मुकेश कुमार, संघ के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक दीपक कश्यप, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, तकनीकी पदाधिकारियों में भानू, अरुण गुप्ता, रश्मि कुमारी, ऋषि राज, विशाल कुमार, विक्की गुप्ता, हमीदुल्लाह, आशिफ आलम के अलावा अप्पी, अंजली, इशरत, काजल, नूतन, मुक्ता, श्वेता, प्रियांशु, सृष्टि, धर्मवीर, राजन, रितिक, दीपक, एसपी लाल, अरविंद सहित एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारी में पहली बार आयोजित हुई तीन दिवसीय नेशनल ड्रैगन बोट चौंपियनशिप
Next articleमोतिहारी में प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया, बोरे में बंद मिली लाश