Home न्यूज फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 14 अन्य शिक्षकों का खुलासा, निगरानी अन्वेषण...

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 14 अन्य शिक्षकों का खुलासा, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने डीपीओ स्थापना को सौंपी सूची

मोतिहारी।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 14 शिक्षकों की सूची डीपीओ स्थापना कार्यालय को सौंपी है। इन पर निगरानी द्वारा संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करायी जा चुकी है। डीपीओ स्थापना जावेद आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा उपलब्ध कराये गये पत्र के आलोक में उन्होंने संबंधित नियोजन इकाइयों को पत्र देकर उक्त शिक्षकों को सेवामुक्त किये जाने के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।

 

डीपीओ ने बताया कि उक्त सूची में म वि माधोपुर के जयशंकर चौधरी, उ म वि सिहोरवा के सुजीत कुमार, प्रावि बुढ़वा के अजय कुमार, नव प्रा वि नयाटोला रोहनिया की सीमा कुमारी, दिनेश प्रकाश व अंजू कुमारी, नवसृजित प्रा वि गोबरी की कुमारी दिप्ती, मो अब्दुर्रहमान, नवसृजित प्रा वि बकुलहरा पटेल टोला के राकेश कुमार सिंह, नवसृजित प्रा वि गम्हरिया कला प भाग की पुनिता कुमारी व अन्य, रा प्रा वि अंधरा हिन्दी के रमेश कुमार, क वि मठिया भोपतपुर के कृष्ण कुमार, नव प्रावि मोहब्बत छपरा(बढ़ई टोला) के रविंद्र कुमार व उ म वि कबलपुर उर्दू की श्वेता कुमारी व अन्य शामिल हैं।

Previous articleमोतिहारी न्यूज ब्रीफः ऑपरेशन प्रहार के तहत 88 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब संग दो धंधेबाज धराये, आरपीएफ ने सिग्नल तार काट रहे चोर को दबोचा
Next articleपहाड़पुर पुलिस ने तीन सौ फ्रुटी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, अल्टो जब्त