Home न्यूज कोटवा में आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस...

कोटवा में आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर दस नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, दो संचालक धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देह व्यापार के खिलाफ मोतिहारी पुलिस व मुंबई की एक एनजीओ ने बड़ी कार्रवाई की है । मोतिहारी पुलिस के सहयोग से एनजीओ ने अहले सुबह छापेमारी कर आर्केस्ट्रा की आड़ में अनैतिक कार्य मे शामिल दस नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है । इस दौरान दो आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया गया है ।

छुड़ाई गई युवतियों में ज्यादातर नेपाल,असम, बंगाल सहित क्षेत्र की बतायी जा रही है । गुप्त सूचना पर रेसक्यु फाउंडेशन मुम्बई के द्वारा कार्रवाई की गई। कोटवा थाना क्षेत्र के दीपाऊ, राजापुर व मठिया में करवाई किया गया है । पुलिस अग्रतर की कार्रवाई में जुटी है ।

रेक्यु फाउंडेशन मुम्बई ,मिशन मुक्ति केंद्र दिल्ली ,चाइल्ड केयर सहित कई संस्था को गुप्त सूचना सूचना मिली थी कि कोटवा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा में नाबालिग बच्चियों से अनैतिक कार्य कराया जा रहा है । एनजीओ ने गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के सहयोग से बुधवार अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की है । एसपी के निर्देश पर महिला थाना ,नगर थाना, कोटवा थाना सहित थाना पुलिस व एनजीओ के सहयोग से छपेमारी किया गया । छापेमरी में दस नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया ।

 

Previous articleचार दिनी चरित्र निर्माण शिविर में पूर्व केंन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बच्चों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
Next articleमोतिहारी में प्राइवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने नकदी लूटी