Home न्यूज मोतिहारी के पिपराकोठी मतवाली मन से युवक का शव मिला, मौत की...

मोतिहारी के पिपराकोठी मतवाली मन से युवक का शव मिला, मौत की यह है वजह

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मतवाली मन से शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मझरिया निवासी इनरदेव सहनी के पुत्र मेघनाथ सहनी (35) के रूप में हुई है. वह शुक्रवार शाम को ही घर से निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. इस दौरान उसका शव मतवाली मन किनारे से बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि नदी में डुबने से मेघनाथ की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद घर वालों को सौंप दिया गया है.

Previous articleमोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस ने ई-रिक्सा से शराब ले जा रहा तस्कर को दबोचा
Next articleपशुपालन विभाग ने आयोजित की जीवजंतु कल्याण जागरूकता पखवाड़ा को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला