Home न्यूज डीडीसी ने ग्रामीण विकास के कार्यों का लिया जायजा, लाभुकों में डस्टबिन...

डीडीसी ने ग्रामीण विकास के कार्यों का लिया जायजा, लाभुकों में डस्टबिन का वितरण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे द्वारा रामगढ़वा प्रखंड का भ्रमण कर ग्रामीण विकास के कार्यों का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान मुरला पंचायत में आवास सर्वेक्षण के कार्य का निरीक्षण किया गया और महादलित टोला में आवास लाभुकों से बात कर जरूरी जानकारी ली गई।
उप विकास आयुक्त के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए गुलाब का पुष्प प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
यहां पर लाभुकों को डस्टबीन का वितरण किया गया एवं ग्रामीणों को हरा एवं नीला डस्टबीन के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।
उप विकास आयुक्त ने छूटे हुए घरों में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया। वहां पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को छूटे हुए परिवारों के घर शौचालय निर्माण समय से करने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा आमोदेई पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया गया.
यहां से निकल कर उप विकास आयुक्त पहाड़पुर प्रखंड के इनरवा भार पंचायत में ॅच्न् का निरीक्षण किया गया जिसमें खाद निर्माण किया जा रहा था। इसी पंचायत में नव निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया गया।
आज के भ्रमण के दौरान निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रखंड समन्वयक, डीपीओ मनरेगा एवं पीओ मनरेगा उपस्थित थे।

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी के तुरकौलिया में 100 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद
Next article20 फरवरी से शुरू होगा तीन दिनी केसरिया महोत्सव, डीएम व एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण