मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ.राजेंद्र प्रसाद सभागार में उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास निगम के कर्मियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पोषण ट्रैकर अंतर्गत Growth monitoring एंट्री,THR एंट्री,VHND एंट्री की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में लगातार तीन महीने से जिस परियोजना का रैंकिंग नीचे है इस हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उन सभी परियोजना को स्पष्टीकरण करते हुए स्थिति में सुधार लाने हेतु निदेशित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों का ससमय शत प्रतिशत प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे इस क्रम में सभी महिला पर्यवेक्षिका को निदेश दिया गया कि लाभुक का गृह भ्रमण करके आवेदन अपलोडिंग हेतु तकनीकी सहायता सभी सेविकाओं को प्रदान करेंगे । बैठक में मुख्य रूप से विशेष अभियान चलाकर आईसीडीएस के अपना भवन निर्माण से संबंधित प्रत्येक परियोजना में 20 भूमि चिन्हित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए साथ ही भूमि चिन्हित कर संबंधित अंचल अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया बैठक में केन्द्र पर बुनियादी सेवाएं जैसे , भवन मरम्मती,पेयजल की उपलब्धता, नए शौचालय निर्माण एवं विद्युत उपलब्धता हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर एक माह के अंदर सभी बुनियादी सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिए गए
मौके पर , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस एवं मनरेगा ,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला प्रबंधक WCDC ,जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक पोषण अभियान, केंद्र प्रशासक OSC तथा महिला प्रयवेक्षिका उपस्थिति रहे।