Home न्यूज डीडीसी ने की जिला कौशल विकास समिति की मासिक बैठक, दिये ये...

डीडीसी ने की जिला कौशल विकास समिति की मासिक बैठक, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमे निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा की गयी-

1. उप विकास आयुक्त महोदय ने समिति के अंतर्गत कौशल विकास संस्थाओ जैसे आर0सेटी0 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र जन शिक्षण संस्थान के कौशल विकास कार्यों की समीक्षा की गईI
2. ⁠GM DIC के द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न उद्योग केन्द्रो यथा Garments/फलेक्स प्रिंटिंग/bakery मैं स्किल कर्मी की कमी है, जिसके कारण इन उद्योग केदो की उत्पादकता बहुत कम है, उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा यह सुझाव दिया गया कि जीविका दीदी एवं अन्य अभ्यर्थियों को कौशल विकास कर उद्योग केदो में रोजगार प्रदान कराया जा सकता है, जिसके लिए उप विकास आयुक्त ने जीविका प्रबंधक जीएम0डी0आई0सी0, जिला नियोजन पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर प्रपोजल यथाशीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिला नियोजन पदाधिकारी ने बीएसडीएम के आर0टी0डी0/डोमेन स्किलिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने का सुझाव दिया!
3. ⁠जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में BOCW के पंजीकृत निर्माण श्रमिक को रूरल मैसन में प्रशिक्षण हेतु प्रपोजल BSDM को भेजा जाएगा ।
4. ⁠जिला कौशल विशेषज्ञ ने बताया कि जिले में आर0सेटी0 के माध्यम से डेरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण करने की जरूरत है, उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि अभ्यर्थियों के चयन में महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को प्राथमिकता दी जाय
5. ⁠जिला नियोजन प्राधिकारी ने बताया कि जिले में ब्रिक मेसन की प्रशिक्षण इस माह के अंत तक शुरू कर दी जाएगी, जिसमें निर्माणश्रमिकों को सर्टिफाइड किया जाय!

Previous articleआईसीडीएस की बैठक में कुपोषित और अति कुपोषित शिशुओं और माताओं की ट्रैकिंग करने का निर्देश
Next articleबिहारी दोस्त की परिकल्पना होगी साकार, दिल्ली में बिहार महोत्सव के लिए जुटे सैकड़ों बिहारी