मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शादी-ब्याह के मौसम में ऑनलाइन बुकिंग का चलन लोगों को भारी पड़ता जा रहा है। ताजा मामला मोतिहारी शहर के गायत्री नगर मोहल्ला से सामने आया है, जहां शादी की सजावट के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गायत्री नगर निवासी विकास कुमार अपने भाई की शादी के लिए इवेंट डेकोरेटर की तलाश कर रहे थे। उन्होंने गूगल पर सर्च किया, जहां उन्हें “अभिषेक संगन इवेंट डेकोर” नामक सर्विस प्रोवाइडर का संपर्क मिला। बातचीत के बाद डेकोरेशन के लिए कुल 1.65 लाख रुपये तय हुए।
आरोपी ने यूपीआई के जरिए तीन किस्तों में रकम मंगवाई, जिसे विकास कुमार ने भरोसा कर ट्रांसफर कर दिया। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले डेकोरेटर ने काम करने से साफ इनकार कर दिया और पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। इसके बाद उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया।
साइबर थाने में केस दर्ज, जांच शुरू
घटना से आहत पीड़ित ने साइबर थाना मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर थाने के इंस्पेक्टर राजीव सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ठगी की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शादी के सीजन में इवेंट डेकोरेशन, कैटरिंग, फोटोग्राफी और टेंट सर्विस के नाम पर साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते हैं। ठग आकर्षक वेबसाइट, फर्जी रिव्यू और प्रोफेशनल भाषा का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेते हैं।
सावधान रहेंः ऑनलाइन देखकर बुकिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार
-सिर्फ गूगल सर्च या ऑनलाइन विज्ञापन देखकर किसी सर्विस प्रोवाइडर पर भरोसा न करें।
-पहले उसका स्थायी पता, जीएसटी नंबर और ऑफिस लोकेशन जरूर जांचें।
-पूरी रकम एक साथ न दें, एग्रीमेंट या रसीद लेना जरूरी है
-स्थानीय जान-पहचान या रेफरेंस से ही सेवा प्रदाता चुनें
-शक होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर थाना से संपर्क करें
-शादी का मौसम, ठग सक्रिय



























































