मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, चार चेकबुक और 1.20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह अब तक पांच करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी कर चुका है।
गिरफ्तार आरोपितों में राजेपुर काशीपकड़ी का जितेंद्र कुमार, सीतामढ़ी के तलखापुर डुमराबारी बाजार का ओम प्रकाश और प्रेमनगर का अमल प्रकाश शामिल हैं। जितेंद्र की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर से हुई, जबकि अन्य दो को सीतामढ़ी से दबोचा गया।
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि मधुबन दुलमा निवासी भरत प्रसाद से करीब 1.49 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जांच के दौरान ठोस साक्ष्य मिले, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि ठगी की रकम तीनों के खातों में ट्रांसफर हुई थी। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं। मुख्य हैंडलर उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला आलोक कुमार बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के बैंक खातों में केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में साइबर ठगी से जुड़े पांच करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के प्रमाण मिले हैं। दारोगा शिवम कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार जितेंद्र कुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई कर चुका है।
लोन के नाम पर फंसाया, चार दिनों में उड़ाए 1.49 करोड़
भरत प्रसाद को लोन दिलाने के बहाने जितेंद्र ने आधार, पैन और बैंक डिटेल सहित जरूरी दस्तावेज ले लिए। 27 से 30 मई 2025 के बीच चार दिनों में उनके खाते में साइबर ठगी की रकम मंगाकर 1.49 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।
चार बैंकों के खाते फ्रीज
इंडियन ओवरसीज बैंक, यस बैंक, इको बैंक और एसबीआई में खुले खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम मंगाने में किया जा रहा था। सभी खातों को फ्रीज करा दिया गया है।
ऐसे मिली सफलता
साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर आईपीओ खरीदने, स्टॉक मार्केट में निवेश करने और अन्य प्रलोभनों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जितेंद्र कुमार, अमल प्रकाश और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं। जांच में करीब 6 करोड़ रुपये की हेराफेरी और साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है।




























































