मोतिहारी | यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साइबर फ्राड और मोबाइल झपटमारी गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छिनैती के एक मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 6 लाख 50 हजार रुपये नकद, 15 एंड्रॉयड मोबाइल, 9 की-पैड मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त लाल रंग की ग्लैमर बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक युवक छिनैती का मोबाइल खरीदने वाला भी शामिल है।
मामले को लेकर डीएसपी संतोष कुमार ने रविवार की रात थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्सौल थाना क्षेत्र के तुमडिया वार्ड नंबर-1 निवासी विक्रम कुमार झा, जो फिलहाल नगर परिषद के प्रोफेसर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं, 5 दिसंबर को पावर हाउस चौक पर किसी कार्य से पहुंचे थे। इसी दौरान लाल रंग की ग्लैमर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनसे एंड्रॉयड मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए।
इसके बाद आरोपियों ने झपटे गए मोबाइल के माध्यम से पीड़ित के खाते से यूपीआई द्वारा रकम की निकासी भी कर ली। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मामले की जांच शुरू की।
जांच के क्रम में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
अमरकांत कुमार, पिता प्रभु भगत, निवासी खरसाल जोगौलिया (मधुबन थाना)
-
मंजय कुमार, पिता दरोगा सहनी, निवासी नन्हकार जोगौलिया (मधुबन थाना)
-
राजू कुमार, पिता सिकिंद्र सहनी, निवासी बारा गोविन्द (चकिया थाना)
-
गोविंदा कुमार, पिता सुरेंद्र सहनी, निवासी बारा गोविन्द (चकिया थाना)
के रूप में की गई है।
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी और झपटमारी के मोबाइल से साइबर फ्राड करने की बात स्वीकार की है। सभी के खिलाफ अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, पुअनि गौरव कुमार, राजू कुमार राजू, परिपुअनि पप्पू कुमार यादव, महिला पुलिसकर्मी साक्षी सेहा एवं मोहिनी कुमारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


























































