मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया पकड़िया टोला में एक सीएसपी संचालक, राजेश कुमार (45) की बेहद निर्दयी तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी. पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी बेखौफ होकर सुबह के समय घटना को अंजाम दिया। मृतक के सिर में गोली लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीँ उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मोतिहारी एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भेजकर साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह हत्या आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। जांच में इलाके के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस से तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसडीपीओ ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।



















































