मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना क्षेत्र के हेनरी बाजार अंतर्गत बड़ी मस्जिद के बाद सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालने के दौरान शरारती तत्वों ने विवाद शुरू कर दिया। दो पक्षों में तनाव की सूचना के बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति पर काबू किया। इस दौरान पुलिस ने चार उपद्रवियों का हिरासत में ले लिया।
वहीं विवादित स्थल एवं आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों पर संयुक्तादेश द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि स्थिति पूर्णतः सामान्य और नियंत्रण में है। डीएम ने आमजनों से अपील है कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों पर ध्यान न दे। इस तरह की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी।