Home न्यूज सीएम नीतीश ने किया डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला...

सीएम नीतीश ने किया डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला प्रशासन ने इस गांव में आयोजित किया कार्यक्रम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया
बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 135वीं जयंती के शुभ अवसर पर नीतीश कुमार, द्वारा राज्य स्तर पर पटना के अधिवेशन भवन में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 600 लाभुकों को एक मुश्त राशि का अंतरण किया गया।
पटना में संपन्न हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। लाइव प्रसारण (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) से समाहरणालय मोतिहारी के एनआईसी में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण जुड़े रहे ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात आज पूर्वी चंपारण जिले में अभियान की शुरुआत मोतिहारी सदर प्रखंड के रुलही पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित मुसहर टोला सामुदायिक भवन में किया गया , जहां राज्य सरकार द्वारा चिन्हित किए गए सभी 22 योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया गया और वहां पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।
डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों खासकर महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनु० जाति एवं अनु० जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है।
अनु० जाति एवं अनु० जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए सभी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोला में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। पूर्वी चंपारण जिला के लगभग 2000 महादलित टोला में इस अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत आगामी 20 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को इन टोलों में प्रशासनिक कैंप लगाकर लोगों की सरकार की योजनाओं का लाभ यथासंभव कैंप में ही उपलब्ध कराया जाएगा। विकास शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बहुल टोले में लगने वाले विकास शिविर में
राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आँगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम / कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड/ स्वास्थ्य कार्ड / हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना/वास भूमि/बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगजन की योजनाएं , हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन, बिजली कनेक्शन से नियमानुसार आच्छादन किया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी टोलो में इसका सर्वे भी कराया जा रहा है कि किन लोगों को सरकार की कौन सी स्कीम का लाभ अभी तक नहीं मिला है। वैसे सभी लोगों को इस शिविर के माध्यम से लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप अपने अधिकार को जाने और सरकार की योजनाओ की जानकारी रखें तभी आप इसका बेहतर लाभ उठा सकते हैं। आज के शिविर में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील भी की अगर आपका कोई परिचित जो यहां नहीं रहा नहीं है और सरकार की किसी योजना का लाभ लेने में छूट गया है तो उन्हें बुलाकर उनसे आवेदन डलवाए। आज की शिविर में उपस्थित महिलाओं से जिलाधिकारी ने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि बच्चों को स्कूल भेजें। उन्हें अच्छे से शिक्षा दें, बच्चे ही भविष्य हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी महादलित टोले में प्रशासनिक टीम जाएगी और सरकार के द्वारा जो सुविधा देय है उसे लोगों को दिया जाएगा।
उन्होंने विशेष रूप से साइबर क्राइम से लोगों को बचने की सलाह दी और कहा कि पुलिस से संबंधित कोई भी समस्या हो तो पुलिस हेल्प डेस्क पर जाकर अपना आवेदन दे दें। अगर आवेदन नहीं भी दे पाते हैं तो अपनी समस्या को बता दें वहां पर आपकी समस्या को नोट कर लिया जाएगा और उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को लोगों को वापस दिलाया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल खो गया है तो उसकी सूचना भी दे दें ताकि मोबाइल वापस कराई जा सके।
आज के शिविर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित अनेक सुविधाएं लोगों को प्रदान की गई। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास, मनरेगा,राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कौशल विकास एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे।
इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मिंगण उपस्थित थे।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन उड़ाई
Next articleखास रपटः राणा सांगा व फूलन देवी के बहाने पुरानी जातिवादी राजनीति को हवा दे रहे अखिलेश, निशाने पर योगी