Home न्यूज विकास कार्यों को लेकर नगर विधायक व नवनिर्वाचित मेयर आमने-सामने, मेयर ने...

विकास कार्यों को लेकर नगर विधायक व नवनिर्वाचित मेयर आमने-सामने, मेयर ने विधायक पर किया करारा प्रहार, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर के विकास कार्यो को लेकर नगर विधायक एवं नवनिर्वाचित मेयर आमने-सामने है। शहर से जल जमाव व मोतीझील के विकास सहित अन्य विकास कार्य को अपने नाम करने की होड़ लगी है। मेयर प्रीति गुप्ता ने पूर्व में मेयर रहे प्रकाश अस्थाना को दोषी बताया है। मेयर के इस बयान के बाद नगर विधायक भी मेयर को नसीहत देने के लिए सामने आ गये। उन्होने मेयर प्रीति गुप्ता के बयान को अनर्गल बताते हुए असंवैधानिक करार दिया है। इधर विधायक प्रमोद कुमार के इस बयान के बाद मेयर गुप्ता ने विधायक श्री कुमार को भी नसीहत दी है।

नगर निगम कार्यालय में पत्रकारो को संबोधित करते हुए मेयर प्रीति गुप्ता ने कहा कि विधायक प्रमोद कुमार जी चार बार के विधायक है और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है। पहली बात तो इतने वरिष्ठ नेता को छोटे चुनावों में कूदना नहीं चाहिये था, लेकिन नगर निगम और वार्ड के चुनाव में भी कूद गए। जनता ने अपने वोट से उनके प्रत्याशी को नकार दिया। अब विधायक जी इतने परेशान हो गए है की मोतिहारी के विकास में अभी से बाधा उत्पन्न करने लगे है।

मोतिहारी शहर के जलनिकासी को लेकर 149 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है तो अब विधायक जी अनर्गल बयान दे रहे है। अगर विधायक श्री कुमार मोतिहारी के विकास को लेकर इतने ही तत्पर थे तो आजतक टेंडर क्यों नहीं हुआ था। जबकि इस योजना का डीपीआर 2017 से बना हुआ है। पिछले 8 वर्षों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भी उनकी सरकार थी और मोतिहारी विधायक, सांसद और मेयर भी उनका था। इसके बावजूद भी उनसे इसका टेंडर नहीं हो सका। आज जब हमको यहां की जनता ने मेयर चुना है तो दिल्ली-पटना एक करके हम टेंडर नोटिस निकलवा कर लाए है तो विधायकजी को अनपच होने लगा है। वह बेचैन हो गए है की एक महिला जिसको राजनीति में आए हुए अभी महीना भी नहीं गुजरा है। वह इतने बड़े काम को कैसे अंजाम दे रही है? चुनाव जीतने के बाद ही उप मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर इस योजना पर काम करना शुरु कर दी थी और उनकी कृपा से इसका टेंडर भी हो गया है। इस योजना का टेंडर बुडको के द्वारा हुआ है। जो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मंत्रालय के अधीन आता है।वही इस बयान के बाद मोतिहारी शहर की राजनीति मे खासा गर्माहट देखने को मिल रहा है।

 

Previous articleहनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर पंहाड़पुर में निकली कलश जल यात्रा
Next articleआदापुर में भोजपुरी सिंगर के कार्यक्रम में हाथ में हथियार चमकाते डांस करता नजर आया युवक, वीडियो वायरल