Home न्यूज राजधानी पटना में होने वाली 16 वित आयोग के सदस्यों की बैठक...

राजधानी पटना में होने वाली 16 वित आयोग के सदस्यों की बैठक में शामिल होंगे मुखिया राजू बैठा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण,पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के आंकलन एवं अगले पंचवर्षीय योजनाओं के तहत राशि की उपलब्धता को लेकर 16 वित आयोग के सदस्यों के साथ होटल मौर्या पटना में आयोजित बैठक में राजू बैठा मुखिया गोढवा होंगे शामिल।
सूबे बिहार से मात्र 5 मुखिया जी का हुआ है चयन। ग्राम पंचायत राज गोढवा के लिए है गौरव की बात। विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में सरकार द्वारा चलाए जा रही 15वीं वित योजनाओं में आ रही बाधा को कैसे दूर किया जाए एवं पंचवर्षीय योजनाओं में राशि की उपलब्धता को देखते हुए 1अप्रैल 2026से लागू होनी वाली नई योजना 16वी वित आयोग को सरल और सुदृढ़ कैसे बनाया जाए इस मुद्दे पर बैठक आयोजित की गई है उसे सरल कैसे बनाया जाए। विदित हो कि केंद्र सरकार ने 15 वी वित आयोग को खत्म कर 1अप्रैल 2026 से 16 वी वित आयोग शुरू करने का निर्णय लिया है । इसी मुद्दे पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वित आयोग ने एक बैठक आयोजित की है जिसमें पूरे बिहार से 5 मुखिया, 5 प्रमुख एवं 5जिला परिषद अध्यक्ष को बैठक में आमंत्रित पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा किया गया है।

जिसे जिले से एकमात्र मुखिया गोढवा सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार राजू बैठा शामिल हैं। मुखिया जी बैठक में अपनी बात वित आयोग के समक्ष मजबूती से रखेंगे। उनके चयन पर मुखिया सहित अन्य लोगों ने आभा सिंहा मुखिया, विनोद सिंह कुशवाहा मुखिया, राजकुमारी देवी मुखिया, राजीव रंजन मुखिया, रजनीश कुमार प्रमुख, पिंकी देवी प्रमुख ललन कुमार वार्ड पार्षद, किशोरी साहनी अध्यक्ष मुखिया संघ, हरिलाल साहनी मुखिया, मोहन साहनी मुखिया, प्रतिमा देवी मुखिया राजकुमारी देवी मुखिया मदनमोहन दास मुखिया सीता देवी मुखिया पिंकी देवी प्रमुख, विकास कुमार मुखिया सहित ग्राम पंचायत राज गोढवा के जनता ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

Previous articleमोतिहारीः इस प्रेम कहानी पर पुलिस का घूम गया माथा, प्रेमी संग फरार महिला बोली-तीनों बच्चे मेरे प्रेमी से
Next articleबिग ब्रेकिंगः सोशल मीडिया पर हथियार लहराता दिखा युवक, पुलिसिया कार्रवाई का डर नहीं