Home न्यूज 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का सेन्ट्रल टीम ने किया निरीक्षण, पोर्टेबल...

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का सेन्ट्रल टीम ने किया निरीक्षण, पोर्टेबल एक्स रे से संदिग्ध मरीजों की हो रही पहचान मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की मॉनिटरिंग के लिए राज्य एवं केंद्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। टीबी के नोडल चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि जिले में दो टीम आई है। राज्य स्तर से डॉ गौरव एवं केंद्र स्तरीय टीम में डॉ मजहर हुसैन, दीपक कुमार, सेन्ट्रल टीबी डिविजन के टेक्निकल सपोर्ट मयंक कुमार आये हैं। टीम ने जिला यक्ष्मा अस्पताल मोतिहारी, पिपराकोठी के दक्षिणी चकरदेइ, एपीएचसी टीकुलिया, चकिया में क्षेत्र भ्रमण कर टीबी मरीजों की खोज, पोर्टेबल एक्स रे मशीन द्वारा जाँच के तरीके आदि का निरीक्षण किया। टीम ने सुधार के लिए कई निर्देश दिए तथा इसमें तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज को टीबी मुक्त बनाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से टीबी मरीजों के पोषण सम्बन्धित सहयोग के लिए निक्षय मित्र बनकर आगे आने का आह्वान किया।
– कैंप लगाकर 125 संदिग्ध मरीजों की जाँच हुई
डॉ संजीव ने बताया कि पोर्टेबल मशीन के द्वारा एपीएचसी टीकुलिया में कैंप लगाकर संदिग्ध मरीजों की जाँच हुई जिसमें 125 लोगों की बीपी, शुगर के जाँच के साथ एक्स रे किया गया। इसमें टीबी के 63 संदिग्ध मिले हैं और इनका स्पुटम जाँच के लिए लिया गया। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों की अब आसानी से खोज हो पाएगी। इलाज के बाद इसके संक्रमण दर को खत्म करने में भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में जनवरी माह में 1139 नए मरीज मिले हैं। इनमें सरकारी अस्पताल में 206 तथा प्राइवेट में 933 हैं।
उन्मूलन के लिए सभी का सहयोग जरूरी
डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 100 दिवसीय अभियान के तहत टीबी रोगियों की पहचान कर टीबी से होने वाली मौतों की दर में कमी कर, टीबी से नए लोगों को संक्रमित होने से रोकने के लिए जिला स्तर पर तेज गति से प्रयास किया जा रहा है। टीबी उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों, अन्य समुदाय, निजी क्षेत्र, मीडिया, गैर-सरकारी संगठनों और विभिन्न संबंधित विभागों का शामिल होना महत्वपूर्ण है। सभी का सहयोग मिलेगा तो निश्चित ही टीबी हारेगा।

Previous article10 हजार का ईनामी अंतरजिला स्प्रिट माफिया संजीव यादव गिरफ्तार, चल रहा था फरार
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में जमीन कारोबारी की गोलीमार हत्या, यह बनी घटना की वजह