मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र का वितरण तेजी से करने के साथ प्रपत्र भरने में सहयोग और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह कर अपलोड किया जा रहा है।
अभी तक पूर्वी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपराह्न 3बजे तक 21,57,447 गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिला में कुल 3689 848 मतदाता है जिसमें अभी तक 2157447 (58.47) मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इसमें बीएलओ के माध्यम से 20,84,264 एवं नागरिक गण के द्वारा 71501 प्रपत्र अपलोड किए गए हैं। आज 12 जुलाई को अभी तक 197023 प्रपत्रों को अपलोड कराया गया है।
विधानसभावार अपलोडिंग के मामले में सबसे अधिक पिपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 226077, ढाका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 209002, केसरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 193660, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 191493, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 182047, सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 180910 तथा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 174302फॉर्म अभी तक अपलोड किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में यह कार्य सतत चलता रहता है। इस बार के गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है।
07 जनवरी,2025 को प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। गणना प्रपत्र 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 14 दिन शेष है।
उन्होंने ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिसे कोई भी देख सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देते हुए भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस देकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा जिसके लिए एक माह की अवधि निर्धारित है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य 25 जून से प्रारंभ हुआ है जो 26 जुलाई तक चलेगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01अगस्त 2025 को कराया जाएगा। इसके पश्चात दावा-आपत्ति की अवधि 01अगस्त से 01 सितंबर तक निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
जिला में अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है।