मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना में एक युवती समेत दो लोग जख्मी हो गये। जख्मी व मृतक युवक आपस में पिता- पुत्र हैं। बता दें कि मृतक पीपराकोठी के सुरुजपुर का रहनेवाला था। जो कही जा रहे थे, इस बीच छतौनी चौक से कुछ दूर आगे एनएच पर शर्मा होटल के समीप अचानक इनकी बाइक एक टैंकर के नीचे आ गई।
घटना में युवक की मौत हो गई। वहीं युवती व उसके पिता घायल हो गये। फिलहाल घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए जाम की समस्या हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।