Home न्यूज ब्रेकिंगः अरेराज में पुलिस के सामने नवजात के शव को नोंचकर खा...

ब्रेकिंगः अरेराज में पुलिस के सामने नवजात के शव को नोंचकर खा गये सूअर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज में मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि 112 नंबर गाड़ी की पुलिस के सामने अबैध रूप से फेंका गया। मृत नवजात बच्चा को सुअर खा गया। अरेराज अस्पताल से भैरव स्थान जाने वाली सड़क किनारे झाड़ी में फेंका गया था हत्या कर नवजात का शव। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मामले की जांच अरेराज डीएसपी रंजन कुमार कर रहे हैं।

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में ट्रेन से कटकर एक की मौत
Next articleवाल्मीकिनगर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर 138वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम