Home न्यूज ब्रेकिंग न्यूजः चिरैया में गैस एजेंसी संचालक को गोली मारने वाले बदमाश...

ब्रेकिंग न्यूजः चिरैया में गैस एजेंसी संचालक को गोली मारने वाले बदमाश चिन्हित, इतने का इनाम घोषित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया के गैस एजेंसी संचालक को गोली मारने वाला और घोड़ासहन में दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल तीनों बदमाश को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। तीनों बदमाश पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने इनाम की घोषणा की है। इन पर दस- दस हजार रुपया के इनाम की घोषणा की है।

 

Previous articleब्रेकिंगः रक्सौल स्टेशन के परेऊआ ढाला के समीप गिट्टी लोडेड मालगाड़ी हुई डिरेल्ड
Next articleब्रेकिंग न्यूज: हरसिद्धि व तुरकौलिया में युवकों पर चाकू से हमला, इस कारण हुई घटना