मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र पर अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की एसपी स्वर्ण प्रभात ने मौके पर पहुंच जांच की।
घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्यों का बारीकी से जांच की।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार व थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को आवश्यक निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि मामले में जख्मी व्यवसायी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहीं मामले में अपराधियों की पुलिस पहचान कर चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।